Google Most Searched 2022: गूगल पर किस ग्लैमरस गर्ल को किया गया सबसे ज्यादा सर्च, नाम जानकर नहीं होगा यकीन 🔘Anjali Arora Google Most Search People 2022:

 ⭕Google Most Searched 2022: गूगल पर किस ग्लैमरस गर्ल को किया गया सबसे ज्यादा सर्च, नाम जानकर नहीं होगा यकीन

🔘Anjali Arora Google Most Search People 2022: 

इंडिया में गूगल मोस्ट सर्च people 2022 में इस बार लॉकअप फेम अंजलि अरोड़ा ने भी टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है। हसीना को लोग उनके फैशन लुक्स और वायरल वीडियो कच्चा बादाम के लिए खूब पसंद करते हैं।

⭕Viral

 अंजलि अरोड़ा 'कच्चा बादाम' गाने पर अपने डांस वीडियो के इंटरनेट पर वायरल होने के बाद चर्चा में आईं । वह पश्चिम बंगाल, भारत के बीरभौम जिले के लक्ष्मीनारायणपुर पंचायत के कुरालजुरी गांव में रहने वाले मूंगफली बेचने वाले भुबन बडयाकर द्वारा गाए गए गीत पर एक कामुक नृत्य करते हुए देखा गया था।

⭕गूगल पर किस ग्लैमरस गर्ल को किया गया सबसे ज्यादा सर्च

1/9


हर साल दिसंबर महीने में गूगल अपने सर्च इंजन की एक लिस्ट जारी करता है, जो इस बार भी सामने आ गई है। जिसमें एक ऐसी लड़की का नाम है, जो रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बन गई थी। हम बात कर रहे हैं अंजिल अरोड़ा की, जो कच्चा बादाम वीडियो के कारण पॉपुलर हुई थीं, हालांकि उनका फैशन सेंस हमेशा से ही बहुत अलग रहा है। उनका स्टाइल फैंस को खूब पसंद आता है, यही कारण है कि गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए सेलिब्रिटीज में अंजलि का नाम छठे पायदान पर आया है। वैसे इस लिस्ट में बिग बॉस 16 में नजर आ रहे अब्दू रोजिक और सुष्मिता सेन का नाम भी शामिल है। 

🌑फैशन लुक्स पर की मेहनत

2/9


⭕फैशन लुक्स पर की मेहनत

अंजलि अरोड़ा की सोशल मीडिया पर बहुत बढ़िया फैन फॉलोइंग है। कच्चा बादाम गाने के वायरल होने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी का आलम गूगल की मोस्ट सर्च पीपल इन इंडिया 2022 की लिस्ट बता रही है। लाइमलाइट में आने के बाद हसीना ने अपने फैशन लुक्स पर जमकर मेहनत की है।

​🔴स्टाइलिश दिखने का देती हैं मंत्रा

3/9


⭕​स्टाइलिश दिखने का देती हैं मंत्रा

बेहद कम उम्र में ही अंजलि ने स्टाइलिश दिखने का मंत्रा सीख लिया है। परफेक्ट फिगर के साथ ग्लैमरस कपड़े उनके लुक में जान डाल देते हैं।

⭕क्रॉप टॉप और रिप्ड जींस

4/9


⭕क्रॉप टॉप और रिप्ड जींस

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि ब्लैक कलर के डीप नेकलाइन के क्रॉप टॉप के साथ अंजलि ने ऐसी रिप्ड जींस, जो उनके लुक को हॉट बना रही थी।

5/9


​🔵विंटर लुक्स का लें आइडिया

हसीना को ऐसे ही फैंस पसंद नहीं करते हैं, बल्कि उनके पास हर तरह के आउटफिट्स का कलेक्शन मौजूद है। विंटर सीजन में लॉन्ग कोट आपको स्टाइलिश लुक्स दे सकते हैं, जिसे अंजिल ने भी कैरी किया हुआ है।

​🔴फैशन है बिंदास

6/9


​⭕फैशन है बिंदास

अंजिल जिन भी कपड़ों को कैरी करती हैं, उसमें उनकी कूलनेस साफ दिखाई देती है। वाइट क्रॉप टॉप, ब्लैक जॉगर्स और ग्रीन शूज में आप हसीना का बिंदास लुक और पोज देख सकती हैं।

⭕कपड़ों में दिखता है क्लास

7/9


⭕कपड़ों में दिखता है क्लास

इस तस्वीर में अंजलि कस्टम मेड येलो कलर के डीप प्लंजिंग नेकलाइन टॉप के साथ ब्लैक ट्राउजर्स में नजर आ रही हैं। उनके इस टॉप की तरफ फ्लॉवर डिटेल ही उनके लुक को क्लासी बना रही थी।

​⭕एथनिक कपड़ों में भी ढाती हैं कहर

ऐसा नहीं है कि अंजलि सिर्फ वेस्टर्न क्लोद्स में ही कमाल लगती हैं, बल्कि इंडियन स्टाइल के कपड़ों में भी खूबसूरती से कहर ढाती हैं। ब्लैक एंड ग्रे कलर की इस सीक्वन साड़ी में उनका अवतार एकदम कातिलाना लग रहा था।

​⭕बेबी पिंक कलर के लहंगे में लगी परी जैसी

9/9


​⭕बेबी पिंक कलर के लहंगे में लगी परी जैसी

अंजलि का बॉडी शेप ऐसा है कि वह जिस भी आउटफिट को कैरी करती हैं, सबकुछ उनके ऊपर बहुत ही प्यारा लगता है। इस तस्वीर में ही देख लीजिए, हेवी एंब्रॉइडरी लहंगे में वह कितनी सुंदर लग रही हैं।

 Tags-

#top2022googleSearch#2022googleSearch#2022mesabsejahdaSearchabletopic

By Daily Routine



और नया पुराने