हम इस Business Ideas से अच्छा Profit कमा सकते हैं (Pollution Testing Center) का Business start करके।
👉Business Idea: भारत में दिन पर दिन Pollution बढ़ता चला जा रहा है जिससे कि हमारी सरकार ने Pollution को कम करने के लिए हर रोज नए नियम के साथ Government policy निकालती रहती हैं और इन Policy के तहत यह Business Idea (PUC,) सबसे सफल माना जाता है जिससे हम इस Business Ideas से अच्छा Profit कमा सकते हैं और फिलहाल में सरकार ने यह आदेश दिया है कि 10 साल पुरानी वाहनों के पास ये लाइसेंस PUC होना बहुत जरूरत है ऐसे में प्रदूषण जांच केंद्र (Pollution Testing Center) का Business start कर सकते हैं। हर वाहन मालिक के लिए PUC सार्टिफिकेट होना जरूरी है। इसे सिर्फ 10000 रुपये में शुरू करके 50000 रुपये तक हर महीने कमाई कर सकते हैं। इसमें पहले दिन से ही कमाई होना शुरू हो जाएगी
👉Business Idea: अगर आप भी नौकरी से परेशान हो गए हैं। कोई कोई Business start करना चाहते हैं तो एक अच्छा बिजनेस आइडिया (Business Idea) है। ये बिजनेस आइडिया है प्रदूषण जांच केंद्र (Pollution Testing Center) शुरू करने का। केंद्र सरकार की तरफ से मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicles Act) लागू किया गया है जिसकी वजह से प्रदूषण जांच केंद्र (Pollution Testing Center) का बिजनेस काफी तेजी से बढ़ रहा है। और नये मोटर व्हीकल एक्ट में Pollution certificate नहीं होने पर भारी जुर्माना लगता है। अगर आप के पास पीयूसी सर्टिफिकेट नहीं है तो आपको 10,000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है. मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के आने के बाद से ही गाड़ी से होने वाले पॉल्यूशन को लेकर काफी सख्ती बरती जा रही है. ऐसे में सभी वाहन मालिकों को पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (PUC) सार्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है।
अगर कोई व्यक्ति ड्राइव कर रहा है और उसके पास पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (PUC) न होने पर जुर्माना लग सकता है। राज्य सरकार द्वारा प्रदूषण नियंत्रण certificate जारी करने का शुल्क निर्धारित किया हुआ है। Two-wheelers के लिए यह शुल्क 50 रुपए और पेट्रोल के four-wheelers के लिए 70 रुपए तथा सभी तरह के डीजल वाहनों के लिए यह शुल्क 100 रुपए है। ऐसे में हर छोटे से लेकर बड़े वाहन को पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (PUC) लेना जरूरी होता है। और अगर कहने का मतलब ये हुआ कि 50,000 रुपये का कोई वाहन है। उसमें पॉल्यूशन सार्टिफिकेट नहीं है तो 10,000 रुपये जुर्माना लग जाएगा।
प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए सबसे पहले लोकल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) से लाइसेंस लेना होगा। नजदीकी RTO ऑफिस में इसके लिए अप्लाई करना होगा। प्रदूषण जांच केंद्र पेट्रोल पंप, Automobile Workshop के आसपास खोला जा सकता है। और प्रदूषण जांच मशीन की कीमत प्रति मशीन औसतन करीब 1.25 लाख से 1.50 लाख रुपये के बीच होगी। इसके लिए अप्लाई करने के साथ ही 10 रुपये का एफिडेविट देना होगा। लोकल अथॉरिटी से No Objection Certificate लेना होगा | Pollution Testing Center की हर राज्य में अलग-अलग फीस जमा होती है। कुछ राज्यों में Online भी अप्लाई कर सकते हैं।
👉How much will be earning? (कितनी कमाई कर सकते हैं) ?
इस बिजनेस को आप शुरू कर सकते हैं। शुरुआत में आप सिर्फ 10,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं। इसे सिर्फ 10000 रुपये में शुरू करके 50000 रुपये तक बंपर कमाई कर सकते आसानी से हर दिन के 1500-2000 रुपये कमाये जा सकते हैं।
👉Rule of the Open Center (केंद्र खोलने के लिए नियम).
प्रदूषण जांच केंद्र पहचान के रूप में पीले रंग के Cabin में ही खोलना होगा। जिससे उसे आप आसानी से पहचान सकते हैं। Cabin का Size- लंबाई 2.5 मीटर, चौड़ाई 2 मीटर, ऊंचाई 2 मीटर होनी चाहिए। प्रदूषण जांच केंद्र पर License number लिखना जरूरी है।
👉Pollution Testing Center (कौन लोग खोल सकते हैं).
Pollution Testing Center खोलने के लिए आपके पास knowledge होनी चाहिए जिससे कि आप अपने बिजनेस को शुरू कर सकें और मोटर मैकेनिक्स,या फिर (ITI) से प्रमाणित Certificate होना चाहिए। आपको Smoke analyzer खरीदना होगा। और मशीन औसतन करीब 1.25 लाख से 1.50 लाख रुपये के बीच होगी।
⭐Tip: अगर आप कोई भी बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको जरूरत है Investment की जिससे कि आप अपने किसी भी बिजनेस को आगे और ऊंचाइयों तक ले जा कर Successful Businessman बन सकते हैं।
पाठकों की पहली पसंद Daily Routine/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं
पाठकों की पहली पसंद . Daily Routine/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं आइये और हमारे Article page को पढ़ते रहिए और आगे बढ़ते रहे और Shareकरें/
⏩Note:- Full credit to the respective All Images pictures and the to their respective
Case of any copyright ©️ issue please contact us.