Small Business Ideas: एक बार 40 हजार रुपये लगाइये, हर महीने 80 हजार की कमाई.. सरकार करेगी 80% मदद.

👉Small Business Ideas:

आजकल के काफी लोग अपना खुद का बिजनेस करना चाहते हैं। और इसलिए नौकरी करने वाले ज्यादातर लोग भी अपना खुद का Business start करना चाहते हैं। अगर आप भी business करना चाहते हैं तो कई ऐसे business हैं जिनमें ज्यादा Investment की जरूरत नहीं है। इन बिजनेस को आप काफी Low investment के साथ शुरू कर सकते हैं।

👉Small Business Ideas 2023.

 अगर आप घर बैठे अपने बिजनेस को Start करके नौकरी से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हो। तो आप परेशान न हों। आप घर बैठे अपना business start करके नौकरी से ज्यादा कमाई कर सकते हैं। कई ऐसे business हैं जिसमें आपको कम पूंजी लगाने की जरूरत है। इन बिजनेस में Low investment होती है और profit कई गुना ज्यादा होता है। आज हम आपको ऐसे ही बिजनेस की जानकारी (Small Business Ideas) देने जा रहे हैं,


जिनको आप बेहद आसानी से Start कर सकते हैं। इन बिजनेस की सबसे खास बात यह है कि इनमें आपको 40 हजार रुपये से भी कम लगाने की जरूरत है। इन बिजनेस (Small Business) को काफी आसानी से शुरू किया जा सकता है। अगर आप खुद का Business start करना चाहते हैं तो यह Article आपके लिए है। आइए जानते हैं ऐसे कौन से बिजनेस हैं, जिन्हें आप 40 हजार से भी कम Investment लगाकर शुरू कर सकते हैं। वहीं इन बिजनेस में आपको हर महीने 80 हजार रुपए की कमाई आराम से होगी। आइए जानते हैं इन बिजनेस के बारे में।


👉Start these business in 40 thousand. 40 हजार में शुरू करें ये बिजनेस।

बच्चों को Different types के खिलौने खेलने का बहुत शौक होता हैं. और यह आज के समय से नहीं बल्कि पहले से चला आ रहा है. अंतर सिर्फ इतना है कि पहले लोग मिट्टी एवं स्टील से बने खिलौने खेला करते थे, और आज के बच्चे Technology वाली दुनिया में Gadgets, बैटरी से चलने वाले खिलौने एवं विभिन्न तरह के प्लास्टिक और सॉफ्ट खिलौने खेलना पसंद करते हैं. पहले के मुकाबले आज के समय में खिलौने का बाजार भी बहुत अधिक बढ़ गया है. आप 40 हजार रुपये से कम की Investment में खिलौनों का Business start कर सकते हैं। देश में पहले ज्यादातर खिलौने चीन से ही Import किए जाते थे। लेकिन अब भारत-चीन तनाव के चलते अब भारत में ही काफी हदतक खिलौने बनने लगे हैं और Government स्वदेशी नीतियो पर काम कर रही है। अभी देश में चीन से खिलौनों का आयात कम हो गया है। ऐसे में आप इस Business को start करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। ये एक ऐसा बिजनेस है जो पूरे साल आपको Profit दे सकता है। जिससे कि आप अपने खुद का खर्च कर सकें इसमें ज्यादा Finance लगाने की भी जरूरत नहीं है। सरकार की ओर से भी खिलौनों के Business को बढ़ावा देने के लिए काफी मदद कर रही है।


👉These business will start in 40 thousand. 40 हजार में शुरू होगा ये बिजनेस।

 Kabad Ka Business: वह बिजनेस है जिसके अंदर उन सभी सामान का business किया जाता है. जिसे दुबारा उपयोग नहीं किया जाता है और उसे repair नहीं किया जा सकता है. जिस सामान को आप लोग कचरे में फेंक देते हो लेकिन व्यापारी उस बेकार सामान को इकट्ठा करके बेचते हैं. अगर आप भी Low investment करके अच्छा Profit कमाना चाहते हैं तो आप कबाड़ (Waste Material) यानी वेस्ट मटीरियल को Recycle करने का बिजनेस को (Recycling Business Ideas) शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस में आपको करीब 10-15 हजार रुपये का निवेश (Low Investment Business) करना होगा। इस बिजनेस से आप तगड़ी कमाई (Profit in Waste Material Recycling Business) कर सकते हैं, क्योंकि आप इस Business में अच्छे सामान या ख़राब सामान को कबाड़ में खरीदा जा सकता है और अच्छे दामों में बेच सकते हैं और इसकी डिमांड बहुत अधिक होती है। अगर आप भी इस Starting Business करने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले अपने आसपास के इलाकों से बेकार सामान इकट्ठा करें। नगर निगम से भी कबाड़ के लिए संपर्क कर सकते हैं। और प्लास्टिक व polythene वेस्ट कचरा बीनने वाले और घर पर जाकर कबाड़ खरीदने वालों से कबाड़ी 22 Rs per Kg के रेट से कबाड़ खरीदते थे। अब उसका रेट 10-12 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है।सबसे ज्यादा महंगा तो लोहे का कबाड़ हो गया है। लोहे का कबाड़ अब 42 Rupees kg तक बिक रहा है। घरों में प्रयोग होने वाले Devices के टूट फूट जाने पर यह कबाड़ में रख दिए जाते हैं। ज्यादातर लोगों के घरों में जो Store room होते हैं उनमें यह कबाड़ रख दिया जाता है।


👉Govt doing help in starting business.‌ (बिजनेस में मदद कर रही सरकार।)

सरकार बिजनेस करने के लिए लोगों को कर रही है प्रोत्साहित। अगर आप खुद का Business start करना चाहते हैं और आपके पास रुपये नहीं हैं तो भी परेशान न हों। सरकार business start करने में लोगों की मदद कर रही है।


कोई भी व्यक्ति जो अपना business start करना चाहता है, वह PMMY (Mudra Yojana Loan) के तहत लोन ले सकता है। अगर आप मौजूदा Business को आगे बढ़ाना चाहते हैं और उसके लिए पैसे की जरूरत है तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Loan) के तहत 10 लाख रुपये तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिससे कि आपको जल्द Loan amount मिल सके। (Thankyou for Reading This Article).


🌟पाठकों की पहली पसंद Daily Routine/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं  

पाठकों की पहली पसंद . Daily Routine/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं आइये और हमारे Article page को पढ़ते रहिए और आगे बढ़ते रहे और Shareकरें/


🔰Note:- Full credit to the respective All Images pictures and the to their respective  

Case of any copyright ©️ issue please contact us.


 

और नया पुराने